Success Story: बस कंडक्‍टर ने पास की UPSC मेन्स परीक्षा, नौकरी के बाद करता है 5 घंटे पढ़ाई

देश ही नहीं, दुनिया की सबसे कठ‍िनतम परीक्षाओं में से एक यूपीएससी स‍िव‍िल सेवा परीक्षा को पास करने के ल‍िये कड़ी मेहनत की जरूरत होती है. तभी तो इसकी तैयारी करने वाले उम्‍मीदवार 12 से 18 घंटे तक पढ़ाई करते हैं. इस दौरान वह बाहरी दुन‍िया से खुद को काट लेते हैं और कुछ लोग तो खुद को एक कमरे में कैद कर लेते हैं. लेक‍िन बेंगलुरु की बीएमटीसी बस में कंडक्‍टर के तौर पर 8 घंटे की नौकरी करने वाले मधु एनसी ने यूपीएससी की कठ‍िनतम परीक्षा को पास कर यह साब‍ित कर द‍िया है क‍ि अगर जज्‍बा हो तो कुछ भी हास‍िल करना नामुमक‍िन नहीं है.

29 वर्षीय मधु एनसी बेंगलुरु की बीएमटीसी बस में कंडक्‍टर के तौर पर काम करते हैं. उन्‍होंने हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी की मुख्‍य परीक्षा पास की है और अब वह इंटरव्‍यू की तैयारी कर रहे हैं, जो 25 मार्च को आयोज‍ित होने वाली है.