JNU से पढ़े हैं अमेरिका में भारत के नए राजदूत तरनजीत सिंह संधू

भारत के सीनियर डिप्लोमैट तरनजीत सिंह संधू (Taranjit Singh Sandhu)  को अमेरिका में भारतीय राजदूत (India's ambassador to US) नियुक्त किया गया है. इसकी जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है. संधू 1988 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं और वर्तमान में श्रीलंका में हाईकमिश्नर के पद पर तैनात हैं. उनकी नियुक्ति हर्षवर्धन श्रृंगला की जगह पर हुई है. हर्षवर्धन अब भारत के अगले विदेश सचिव होंगे.

1988 में भारतीय विदेश सेवा में चयनित हुए तरनजीत सिंह संधू ने यूक्रेन में भारतीय दूतावास की शुरुआत की थी. वो साल 2011 से 2013 तक जर्मनी में कॉन्स्यूलेट जनरल भी रह चुके हैं.

अमेरिका काम का लंबा अनुभव
ऐसा नहीं है कि संधू अमेरिका में भारत के लिए पहली बार काम करेंगे. इससे पहले वो साल 2013 से 2017 तक वाशिंगटन डीसी में डिप्टी चीफ ऑफ मिशन के तौर पर काम कर चुके हैं. इससे पहले भी वो साल 1997 से लेकर 2000 तक अमेरिका में भारतीय दूतावास में सचिव के पद पर काम कर चुके हैं. इसके अलावा वो 2005 से 2009 तक संयुक्त राष्ट्र के लिए न्यूयॉर्क में भी काम कर चुके हैं.