लाहौर हाईकोर्ट की स्पेशल बेंच ने पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को मौत की सजा सुनाई है. मुशर्रफ इन दिनों दुबई में अपना इलाज करा रहे हैं. वो लंबी-चौड़ी संपत्ति के मालिक हैं, जो देश से लेकर विदेश तक फैली हुई है. कई बैंकों में उनके अकाउंट हैं. इसके अलावा उन्होंने एक से दो ट्रस्ट भी बना रखे हैं.
पाकिस्तान की अदालत ने कुछ समय पहले उनकी सारी संपत्ति जब्त करने और बैंक अकाउंट फ्रीज करने के निर्देश दिए थे लेकिन बाद में उनकी बेगम साहेबा की अदालत में अपील के बाद बैंक अकाउंट पर से रोक हटा ली गई थी.
पाकिस्तान की स्पेशनल एंटी टेरेरिज्म कोर्ट (एटीसी) ने पिछले दिनों द फेडरल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी (एफआईए) को पूर्व सैन्य शासक की संपत्ति का पता लगाकर उसकी सूची देने को कहा था.
परवेज मुशर्रफ के पास मोटी संपत्ति, देश से विदेश तक कई बंगले, कई बैंक अकाउंट