बड़ा फैसला : 1 साल तक IUC चार्ज कर सकेंगी टेलीकॉम कंपनियां, जानिए ग्राहकों पर क्या होगा असर

 भारतीय दूरसंचार विनायमक प्राधिककरण (TRAI) ने अगले एक साल यानी 31 दिसंबर 2020 तक 6 पैसा इंटरकनेक्ट यूजर चार्ज (IUC) जारी रखने का फैसला किया है. इसका मतलब साफ है कि IUC फिलहाल जीरो नहीं होगा. टेलीकॉम कंपनियां 1 साल तक IUC चार्ज कर सकती हैं. आपको बता दें कि एक टेलीकॉम कंपनी दूसरी टेलीकॉम कंपनी को नेटवर्क पर कॉल टर्मिनेट करने के लिए छह पैसा IUC देती हैं. ग्राहक अपने नंबर से किसी दूसरे नेटवर्क पर कॉल करता है तब उसे IUC चार्ज देने होते हैं. अपनी कंपनी के नेटवर्क से अपने नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए IUC चार्ज नहीं देने होते है.

इंटरकनेक्ट यूजर चार्जेस (IUC) को कोई भी कंपनी ग्राहकों से अलग से नहीं वसूलती है. ये टैरिफ प्लान में ही शामिल होता है. ऐसे में ग्राहकों पर इसका खास असर नहीं होगा.

बड़ा फैसला- TRAI ने IUC रेगुलेशन 31 दिसंबर 2020 तक जारी रखने का फैसला किया है. टेलीकॉम कंपनियों को 6 पैसे प्रति मिनट देना होगा.